Read in App


• Mon, 31 May 2021 7:30 am IST


उत्तराखंड: अस्पताल में कोरोना के नाम पर लाखों की वसूली, DM ने करवाई OPD सील


हरिद्वार के एक अस्पताल ने गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे एक मरीज को कोरोना पेशेंट बताकर आईसीयू में एडमिट कर दिया था, परिजनों को लंबा-चौड़ा बिल थमा दिया था। अब यहां ऐसा ही एक मामला दोबारा सामने आया है। रुड़की के एक अस्पताल में बिना कोरोना जांच कराए मरीजों से लाखों की वसूली की जा रही थी। बिना अनुमति कोविड मरीजों को भर्ती किए जाने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल की ओपीडी को सील कर दिया है। अस्पताल के दस्तावेज और सीसीटीवी की डीबीआर भी जब्त की गई है। अस्पताल में कई गंभीर अनियमितताएं मिली हैं। मामला कर्नल्स अस्पताल से जुड़ा है। प्रशासन को इस अस्पताल के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं। जिनमें बताया गया कि अस्पताल प्रशासन इलाज के नाम पर मरीजों से लाखों रुपये वसूल रहा है। शनिवार को डीएम सी. रविशंकर ने अस्पताल में छापा मारा।