Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Sep 2021 5:52 pm IST


मोरी में सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण


शनिवार को लिवाडी के ग्रामीण मोरी ब्लाक मुख्यालय पहुंचे और वर्षों से अधर में लटके जखोल-लिवाडी मोटरमार्ग का कटान कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर कार्यादायी संस्था के कार्यालय में जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कंपनी कार्यालय में तालाबंदी कर काम ठप करवाया और इसके बाद मुख्य बाजार में एक घंटे से अधिक समय तक धरने पर बैठे रहे। इसके चलते मोरी बाजार में लंबा जाम लग गया और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि 21 किमी लंबी जखोल-लिवाडी मोटरमार्ग का निर्माण कार्य वर्ष 2013 में प्रारंभ हुआ था,जो कि 8 सालों में सिर्फ 15 किमी ही कट पाई है, बाकी हिस्से में सालों से सड़क कटिंग का कार्य अधर में लटका पड़ा है। कहा कि कंपनी की लापरवाही के कारण आधुनिकता के मौजूदा दौर में सड़क के अभाव में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों स्पष्ट किया कि जब तक सड़क कटान का कार्य शुरू नहीं किया जाता, वे आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। वहीं मौके पर पहुंचे मोरी के नायब तहसीलदार धनीराम डंगवाल ने ग्रामीणों को शांत कराने के लिए उनके साथ बैठक की और सड़क निर्माण को लेकर जरूरी कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत, ग्राम प्रधान - लिवाड़ी प्रेम लाल, सत्यवान रावत, जयचंद्र सिंह रावत, जयसिंह रावत, जनक सिंह रावत, गंगा सिंह रावत, वीरबल सिंह रावत आदि शामिल थे।