Read in App


• Fri, 12 Apr 2024 4:53 pm IST


धूल के गुबार के बीच से गुजरते हैं वाहन


नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक का सीताकोट-भटगांव-बनोली-गोना मोटर मार्ग कर डामरीकरण नहीं होने से वाहन धूल के गुबार के बीच से गुजरते हैं। मार्ग पर बने गड्ढे और टूटी सुरक्षा दीवारें दुर्घटनाओं को न्योता दे रही हैं। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं, लेकिन लोनिवि डामरीकरण और सुधारीकरण को कदम नहीं उठा रहा है।गोनगढ़ पट्टी को जोड़ने वाला सीताकोट-भटगांव-बनोली-गोना मोटर मार्ग पर सफर करना चुनौती से कम नहीं है। करीब 26 किमी लंबे इस मार्ग पर सीताकोट, सौंप, लोदस, भटगांव, पौनाड़ा, डमकोट, बनोली,चौठारा, कोट,आर्स आदि गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में सफर करते हुए हैं, लेकिन मार्ग का पूरी तरह डामर उखड़ गया है।नालियां बंद होने से बारिश का पानी सड़कों पर बने गड्ढों में भर जाता है, जिससे लोगों को सफर करना मुश्किल हो रखा है। संकरे मार्ग पर स्कूटी, बाइक और भारी वाहन कई बार फंस जाते हैं। मार्ग पर सफर करते हुए इतनी धूल उड़ती है कि आगे पीछे से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते हैं। इससे ग्रामीण जान जोखिम में डालकर सफर रहे हैं।