Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Aug 2023 10:52 am IST


देहरादून पांवटा साहिब हाईवे चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण पर कार्रवाई, लोगों ने किया विरोध


देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में देहरादून से पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू होने वाला है. जिसको लेकर हाईवे के अधिकारियों और प्रेम नगर पुलिस ने ईस्ट होपटाउन और आरकेडीए ग्रांड के अंतर्गत अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस और जिला प्रशासन की टीम को कई स्थानों पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
देहरादून-पांवटा साहिब हाईवे के चौड़ीकरण के लिए सरकारी के अलावा 120 हेक्टेयर प्राइवेट लैंड एक्वायर होनी है. प्राइवेट लैंड को लेकर भी कई जगह विवाद की स्थिति है. कुछ जमीन गोल्डन फॉरेस्ट की हैं, जिसका मामला कोर्ट में पेंडिंग हैं. कुछ की जमीन व मकान का कहीं और का नक्शा है. ऐसे में उन्हें मुआवजा नहीं मिला. पेपर करेक्ट होने पर उन्हें मुआवजा वितरित किए जाने की बात की जा रही है. ईस्ट होपटाउन में 45 मीटर चौड़े कॉरिडोर के लिए अब तक 5 किमी सड़क के लिए जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है.नियत समय पर घर खाली न करने पर प्रशासन द्वारा ध्वस्तीकरण की चेतावनी दी गई है.