Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 May 2023 12:53 pm IST


गलत रकबा दिखाकर 18 लाख की स्टांप शुल्क चोरी, लगा जुर्माना


एडीएम वित्त एवं राजस्व ने मौके पर जाकर रकबे का निरीक्षण किया तो 18 लाख 67 हजार 226 रुपए की स्टांप शुल्क की चोरी पाई गई. जिलाधिकारी ने स्टांप शुल्क चोरी करने के मामलों की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मामले को देखते हुये जिला प्रशासन द्वारा स्टांप शुल्क चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माने के साथ शुल्क जमा करने के लिए नोटिस भेजे गए हैं. एसडीएम वित्त एवं राजस्व ने जांच करने पर पाया कि 1,867,226 रुपए स्टांप ड्यूटी में कमी पाई गई. इस पर 8,45,509 रुपए का जुर्माना और 6,24,130 रुपए का ब्याज सहित कुल 3,346,865 रुपए जमा कराने के लिए ऋतु गर्ग, संजू परमार, मोहन, सुप्रिया रावत, संजीव, नंदा देवी और पवन कुमार को नोटिस भेजा गया है. साथ ही धनराशि निर्धारित समय अवधि पर जमा ना कराए जाने पर अतिरिक्त धनराशि जमा करवाई जाएगी.