Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Jul 2022 2:57 pm IST

खेल

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर पूरा किया अर्धशतक


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब एक कप्तान के तौर पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। जी हां, टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा ने अब तक 50 मैच खेल लिए हैं। नियमित कप्तान बनने से पहले रोहित शर्मा पार्ट टाइम कैप्टन थे और विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के कप्तान हुआ करते थे। उन सभी मैचों को मिलाकर और अब रेगुलर कैप्टन बनने के बाद वे 50 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और इस दौरान उनका जो रिकॉर्ड है, वो शायद दुनिया के किसी भी कप्तान से बेहतर है। रोहित शर्मा शुक्रवार 29 जुलाई 2022 को 50वें इंटरनेशनल मैच में कप्तानी करने उतरे और उनको शानदार जीत भी मिले। आपको जानकर हैरानी होगी कि रोहित शर्मा ने अपने इन 50 मैचों में कप्तानी करते हुए 42 मैच जीते हैं। ये किसी भी कप्तान का कम से कम 50 इंटरनेशनल मैचों में सबसे अच्छा रिकॉर्ड है। इसके अलावा उनकी जीत का प्रतिशत 84 पर्सेंट है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में कम से कम 50 मैचों में सबसे ज्यादा है। वे अभी तक सिर्फ 8 ही मैच इंटरनेशनल क्रिकेट में हारे हैं, जो अपने आप में बड़ी बात है।