Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 16 Sep 2022 2:10 pm IST


बारिश बनी बाधा, फिर रोकी गई केदारनाथ यात्रा


मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके बाद आज केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा को रोक दिया गया है. केदारनाथ यात्रा मार्ग के सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच भारी मात्रा में मलबा आया है. इस कारण यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोका गया है. अब मौसम खुलने और यात्रा मार्ग पर आये मलबे को साफ करने के बाद ही यात्रा शुरू होगी. दरअसल, मौसम विभाग ने तीन दिन तक भारी बारिश की चेतवानी जारी की है. मौसम विभाग की चेतावनी सच भी साबित हो रही है. केदारनाथ धाम में दो दिन से रुक-रुक कर बारिश जारी है. जिसके बाद केदारनाथ यात्रा को आज सुबह से रोका गया है. केदारनाथ यात्रा मार्ग के सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आया है. इसके अलावा पैदल मार्ग पर गदेरे भी उफान पर आए हुए हैं.