Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Sep 2023 3:46 pm IST

खेल

एशिया कप में भारत-श्रीलंका मैच: रोहित शर्मा ने पूरे किए 10 हजार वनडे रन, इंडिया 65/0


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: एशिया कप 2023 में सुपर-4 स्टेज का चौथा मुकाबला टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम ने 10 ओवर में बिना नुकसान के 44 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।

आज खेलते हुए रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 241 पारियों में यह कारनामा किया है। रोहित सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर्स की सूची में कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं। टीम इंडिया में एक बदलाव करते हुए शार्दूल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

श्रीलंका- दसुन शनाका (कप्तान),​​​​​ पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलाल्गे, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा।