Read in App


• Fri, 9 Aug 2024 11:49 am IST


उत्तराखंड के इन पहाड़ी नगरों को नगर निगम बनाने की कवायद तेज....


देहरादून: अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर पालिकाओं को उच्चीकृत कर नगर निगम बनाये जाने पर उत्तराखंड सरकार विचार कर रही है. वहीं इस बीच अल्मोड़ा में सीमा विस्तार को लेकर लोगों में विरोध देखने को मिल रहा हैं. जिस पर शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल का कहना हैं कि लोगों में कुछ भ्रम फैलाया जा रहा है.

बता दें कि कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर पालिका को उच्चीकृत कर नगर निगम करने पर राज्य सरकार विचार कर रही है. इसी तरह गढ़वाल मंडल के डोईवाला नगर पालिका को तृतीय श्रेणी से उच्चीकृत कर प्रथम श्रेणी में करने का विचार किया जा रहा है. यदि ऐसा हुआ तो इन क्षेत्रों का विकास तो होगा ही साथ में अच्छी सुविधाएं भी प्राप्त होंगी. शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि समय-समय पर नगर निकायों का उच्चीकरण किया जाता है. ऐसे में हमारी सरकार अल्मोड़ा नगर पालिका को उच्चीकृत कर नगर निगम और पिथौरागढ़ नगर पालिका को उच्चीकृत कर नगर निगम में करने पर विचार कर रही है.