चौखुटिया (अल्मोड़ा)। चौखुटिया के धनाण में स्थित मां नंदा देवी मंदिर में मेला जारी है। बृहस्पतिवार को यहां विधि विधान से कदली वृक्षों को आमंत्रण दिया गया। इस दौरान देव डंगरियों व मंदिर के सदस्यों ने देव दर्शन किए। कदली वृक्ष आमंत्रण कार्यक्रम में क्षेत्र के न्योनी, पैली, बसरखेत व नौगांव के ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। शुक्रवार को कदली वृक्षों को नंदा देवी मंदिर में ले जाया जाएगा। जहां उनकी पूजा अर्चना कर मां नंदा की मूर्ति बनाई जाएगी। शनिवार को विसर्जन के साथ मेले का समापन होगा।