Read in App


• Tue, 22 Jun 2021 6:09 pm IST


अब केंद्र में पंजीकरण कर टीका लगाने की मिलेगी युवाओं को सुविधा


अल्मोड़ा-टीके के लिए ऑन लाइन स्लॉट बुक नहीं करा पा रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है। अब युवा केंद्रों में जाकर पंजीकरण करा टीका लगा सकते है। वहीं आज यानी मंगलवार से जिले में युवाओं के टीकाकरण को लिए पांच नए केंद्र खोले गए है। दरअसल अब तक ऑनलाइन स्लॉट बुक कराने के बाद ही युवाओं को टीका लगाया जा रहा था। लेकिन ऐसे में स्लॉट बुकिंग में आ रहीं तमाम दिक्कतों के चलते कई युवा टीका लगाने से वंचित रहे गए थे। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविट नहीं होने से युवा स्लॉट बुक नहीं करा पा रहे थे। लेकिन अब 18 से 44 साल लोगों का केंद्र में मौके पर जाकर ही पंजीकरण कर टीका लगा सकते हैं। हालाकि मौके पर पंजीकरण के लिए केंद्रों में क्षमता तय की गई है। वहीं अब भी स्लॉट बुकिंग की भी प्रक्रिया जारी है। स्लॉट बुक कर भी टीका लगाया जा सकता है।