अफगानिस्तान के फार्मेसी मालिकों के संघ ने कहा कि चिकित्सा आपूर्ति से लदे 50 से ज्यादा ट्रकों को अज्ञात कारणों से सीमाओं पर रोक दिया गया है। जिसकी वजह से देश में चिकित्सा आपूर्ति की भारी कमी का सामना करना पड़ सकता है। यह जानकारी स्थानीय मीडिया के हवाले से सामने आई है।टोलो न्यूज के मुताबिक, यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रकों को अफगानिस्तान में घुसने नहीं दिया गया तो अगले महीने से देश के अंदर चिकित्सा आपूर्ति की भारी कमी हो सकती है। यूनियन के सदस्य अजिजुल्लाह शफीक ने बताया कि दवा फैक्ट्रियों में दवाओं की कमी है और जरूरी दवा इस्तेमाल में ले ली गई हैं।