हरिद्वार। उत्तराखंड में राजनैतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रही भारतीय जनता पार्टी को हरिद्वार में शुक्रवार को बड़ा झटका लगा। पार्टी के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और आध्यात्मिक गुरु सुरेश राठौर के खिलाफ एक महिला ने बहादराबाद थाने में दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है, हालांकि यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया है और विधायक ने इसे अपने खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र तथा बदनाम करने की साजिश बताया है। खास बात यह है कि मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला भाजपा की ही कार्यकर्ता बताई गई है और पिछले दिनों विधायक को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 5 लोगों में यह महिला भी शामिल रही है।मुकदमा दर्ज होते ही राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।