राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड और एशिया विश्वविद्यालय (एयू) के बीच एमओयू हस्ताक्षर हुआ है. एनआईटी निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी और एशिया विश्वविद्यालय (एयू), ताइवान के अध्यक्ष डा. जेफरी जेपी त्साई द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया है. इस समझौते का मुख्य उद्देश्य पारस्परिक रुचि के आधार पर विज्ञान, इंजीनियरिंग, मानविकी और सामाजिक विज्ञान के विषयों में रिसर्च और शिक्षा में एक दूसरे की क्षमता वर्धन के लिए अकादमिक सहयोग करना है.