लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को कई शहरों में झमाझम बारिश हुई। राजधानी में 40.2 मिमी बारिश दर्ज की गई तो वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक बिजनौर में 157.5 मिमी बरसात हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि कई दिनों से लगातार बारिश के बाद सोमवार को कुछ राहत रह सकती है।
प्रदेश में मौसम विभाग ने सोमवार को पश्चिमी यूपी के कुछ
जिलों में बारिश की संभावना जताई है, जबकि पूर्वांचल के
जिलों में कोई अलर्ट नहीं है। मुरादाबाद, संभल, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, मेरठ, और मथुरा जैसे
जिले में मामूली बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में 28 सितंबर तक बारिश
हो सकती है, लेकिन पूर्वांचल के जिलों में ऐसी संभावनाएं
नहीं हैं। इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी दोनों ओर 29 और 30 सितंबर को बारिश का अलर्ट है।
दो लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अनुसार, मौजूदा समय में गंगा, घाघरा, शारदा और क्योनो नदी कई जिलों में खतरे से निशान से
ऊपर बह रही हैं। इस कारण 12 जनपदों के 252 गांव और 2,06,849 लोग बाढ़ से
प्रभावित हैं। प्रदेश के 67 गांव ऐसे हैं, जिनका संपर्क मार्ग से कट गया है। प्रदेश सरकार ने ऐहतियात
के तौर पर 44 जिले में 67 टीमें NDRF, SDRF और PAC की लगा रखी है।