नवरात्रि में मां दुर्गा के अलग-अलग नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है. चैत्र नवरात्रि महाअष्टमी यानी दुर्गा अष्टमी मनाई जा रही है. इस मौके पर ईटीवी भारत आपको ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहा है, जिसकी मान्यताएं दूर दूर तक हैं. यह मंदिर है चंदोमती माता का, जो भटवाड़ी ब्लॉक में मौजूद है. मां चंदोमती के दरबार में जो भी भक्त जाता है, वो खाली हाथ नहीं लौटता. यहां निसंतान दंपतियों पर चंदोमती माता की विशेष कृपा बरसती है.बता दें कि मां चंदोमती का मंदिर भटवाड़ी ब्लॉक में गंगोत्री हाइवे से 500 की दूरी पर पाही और मल्ला गांव के बीच स्थित है. यह मंदिर खेतों के बीच मौजूद है. यहां नवरात्रि के दिनों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है. माता की पूजा-अर्चना के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की मानें तो मां चंदोमती के दर्शन करने से उनके दुख दर्द दूर हो जाते हैं.