उत्तराखंड क्रांति दल ने पुलिस भर्ती में पूर्व की तरह जिलावार कोटा निर्धारित करने की मांग की है। मामले में दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पूर्व की तरह जिलावार कोटा निर्धारित करने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा।
ज्ञापन में यहां जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, ब्रह्मानन्द डालाकोटी, गोपाल मेहता, गिरीश गोस्वामी, दिनेश जोशी, शेखर डालाकोटी, उदय मेहरा, दीपक बगड़वाल, हिमांशु बिष्ट, मयंक बगड़वाल, करन बिरोड़िया, राकेश नेगी, पंकज जीना, विक्रम राणा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।