अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'ऊंचाई' हाली ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है, जिसकी वजह से वह इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में हैं। वहीं अब परिणीति चोपड़ा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फैन एक्ट्रेस के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आया जिस पर एक्ट्रेस ने उसके साथ सेल्फी क्लिक कराई लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि परिणीति चोपड़ा भी अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह सकीं।
वीडियो साफ नजर आ रहा है कि ब्लैक पैंट और वाइट एंड ब्लैक हाइनैक के साथ लॉन्ग कोट पहने परिणीति चोपड़ा एयरपोर्ट पर पहुंची थीं, जहां पर एक फैन ने उनके साथ फोटो ली, लेकिन फैन ने सेल्फी लेते समय अपना हाथ इतना ऊंचा कर लिया कि एक्ट्रेस भी हंस पड़ी और बोलीं इतना ऊपर से कौन लेता है। इसके बाद परिणीति फैन की एक्टिंग करते हुए भी नजर आईं। परिणीति चोपड़ा के इस वीडियो पर अब फैन भी कमेंट करने से नहीं चूक रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, हाहाहा वह सही कह रही हैं। दूसरे ने लिखा, इससे अच्छा ड्रोन ही इस्तेमाल कर लेते। तीसरे यूजर ने लिखा इतने ऊपर से कौन लेता है।