आम नागरिक आपात स्थिति में रक्तदान कर बाकी नागरिकों की मदद करें, यह सुनिश्चित करने के लिए 14 जून को अस्पतालों से लोगों का ब्लड ग्रुप जांचने के लिए कहा गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा, यह सुविधा पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पतालों सहित सभी चिकित्सा संस्थानों और प्राइवेट अस्पतालों और कॉलेजों में दी जा सकती है। इससे मरीजों को रक्त चढ़ाने की जरूरत होने पर सुरक्षित रक्त दिलाने में मदद मिलेगी।
स्वैच्छिक, नियमित और निशुल्क रक्तदान करने वालों की देश को जरूरत है। शिविर में स्वैच्छिक रक्तदाताओं की जानकारियां दर्ज होंगी, ग्रामीण स्तर तक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर प्रतिज्ञा दिलवा सकते हैं, सरपंचों को भी आमंत्रित कर सकते हैं।