Read in App


• Sun, 7 Feb 2021 4:35 pm IST


आपदा प्रबंधन सचिव मुरुगेशन ने चमोली आपदा पर दी जानकारी , कहा रेस्क्यू की ये है तैयारी



उत्तराखण्ड में भारी आपदा को लेकर राज्य के हर एक अधिकारी अलर्ट मोड पर नजर आ रहे है । इसी के चलते  आपदा प्रबंधन सचिव एसए मुरुगेशन  ने NDRF की तैयारी को लेकर बाते साझा की । जिसमें उन्होंने बताया कि आपदा के चलते जोशीमठ में भारी मात्रा मे पानी आया है , जिससे काफी नुकसान हुआ है । वहीं बचाव कार्यो के लिए NDRF की टीमें भेज दी गई है साथ ही रेस्क्यू के लिए चोपर्स का भी इंतिज़ाम किया गया है ।