तहसील मुख्यालय में बदरीनाथ हाईवे का तंग हिस्सा जाम का कारण बन रहा है। हालात यह है कि चंद मीटर की इस तंग सड़क से कई किमी लंबा जाम लग रहा है और चार धाम यात्री, स्कूली बच्चे सहित अन्य लोग घंटों जाम में फंस रहे हैं।कर्णप्रयाग उमा देवी चौक से राजनगर तक सड़क चौड़ीकरण पूरी नहीं हो पाई है। गांधीनगर में पिछले माह बारिश से सड़क धंस गया था। हालांकि यहां एनएच ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दिवार दी है। लेकिन सड़क तंग हो गई है। वहीं राजनगर के पास ऊर्जा निगम के कार्यालय के पास भी सड़क संकरी है। ऐसे में यहां लगातार जाम लग रहा है। हालांकि कई जगह पुलिस के जवान यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए लगे