Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Sep 2021 5:07 pm IST

अपराध

हॉस्टल में नशा सप्लाई करने वाला शातिर तस्कर 5.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार


वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर  रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश प्राप्त है! 
       प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर, महोदय के निर्देशानुसार, व क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर  महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष प्रेमनगर महोदय द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही जारी है। थाना स्तर पर गठित ADTF व पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु सुधोवाला * में चैकिंग की गयी । चैकिंग में पुलिस टीम द्वारा दि0 28-9-21 की सायं एक युवक *ललित सिंह नेगी पुत्र विक्रम सिंह नेगी निवासी न्यू पटेल नगर देहरादून  उम्र 30 वर्ष को 5.15 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
     
नाम पता अभियुक्त
******* 
* ललित सिंह नेगी पुत्र विक्रम सिंह नेगी निवासी न्यू पटेल नगर थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष* ---------------------------------------

बरामदगी विवरण
*****
5.15 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन)

पुलिस टीम
उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी प्रभारी झाझरा
1- उ0नि0 सन्दीप कुमार(Adtf team)
2-कानि0  1231  सोहन बडोनी
3- कानि0 609 नरेन्द्र रावत
4- कानि0 अमित कवि