चमोली: बदरीनाथ धाम के पंडा समाज और तीर्थ पुरोहितों ने सोमवार 13 मई को जिला प्रशासन और बदरी-केदार समिति के खिलाफ जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने चमोली जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो वे बदरीनाथ धाम में किसी भी श्रद्धालु को नहीं आने देंगे. पंडा समाज और तीर्थ पुरोहितों के साथ-साथ स्थानीय व्यापारियों ने भी बाजार बंद कर दिया था, जिससे तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पंडा पुरोहित समाज का कहना है कि सैकड़ों सालों से बदरीनाथ धाम के हक्क हकूक उनके पास है.उनका कहना है कि वो बदरीनाथ धाम की व्यवस्थाओं को लेकर हमेशा से अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी समझते रहे हैं, लेकिन जिस तरह से बदरी केदार मंदिर समिति और प्रशासन की मिली भगत से स्थानीय लोगों को रोका जा रहा और टोकने के लिए जगह-जगह गेट लगाए गए हैं, उसे वो बर्दाश्त नहीं करेंगे. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने बामणी गांव को जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया है.