Read in App


• Mon, 10 May 2021 11:32 am IST


एयरफोर्स जवान के घर से बंदूक और अन्य सामान चोरी


देहरादून। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रविवार रात चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां चोर एक घर से बंदूक, कारतूस, नकदी व अन्य सामान चोरी करके ले गया। पुलिस ने व्यक्ति की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। एसओ धनराज बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाला मन बहादुर एयरफ़ोर्स में तैनात हैं। वह पड़ोस में ही एक शादी समारोह में परिवार सहित शिरकत करने गया था। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति घर मे घुसा और बंदूक सहित अन्य सामान चोरी करके ले गया। शादी के बाद घर पहुंचे मन बहादुर ने जब घर पहुंचकर सामान बिखरा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जब उन्होंने सामान चेक किया तो देखा कि घर से बंदूक, कारतूस, नकदी, गहने व अन्य सामान चोरी हो रखा था। मामला गंभीर देख वह तुरंत थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। घर से बंदूक व कारतूस चोरी होने के बाद पुलिस भी सकते में है। क्योंकि चोर बंदूक का कहीं भी गलत इस्तेमाल कर सकता है। मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने शुरू कर दिए हैं।