Read in App


• Tue, 19 Mar 2024 10:34 am IST

राजनीति

भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कोटद्वार से शुरु किया चुनावी प्रचार, जनसभा को किया संबोधित


कोटद्वार: लोकसभा 2024 चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही प्रत्याक्षियों ने चुनाव फतेह के लिए हुंकार भरनी शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने गढ़वाल के द्वार कोटद्वार से चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है. बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी एवं भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने गढ़वाल के द्वार कौड़िया से झण्डा चौक तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समर्थन में बाईक रैली निकाली.अनिल बलूनी रैली के बाद कोटद्वार की हृदय स्थली झण्डा चौक पहुंचे. जहां उन्होंने जनता का सम्बोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए अनिल बलूनी ने कहा केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के बेहतर कार्यों से जनता को लाभ मिला है. उत्तराखंड की जनता मोदी सरकार की गारंटी के रूप में राज्य की सभी सीटों पर कमल खिलाने जा रही है. अनिल बलूनी ने कहा गढ़वाल से बीजेपी प्रत्याशी की विजय होने गढ़वाल का द्वार महृषि कण्व की तपोभूमि को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान मिलेगी.अनिल बलूनी ने कहा उत्तराखंड की पाचों सीटों पर जनता भारी सहयोग देखने को मिल रहा है. केन्द्र राज्य सरकार की योजना दूरस्थ क्षेत्रों में लाभ मिल रहा है.