अल्मोड़ा ( चौखुटिया ) : तल्ला गेवाड़ के विभिन्न मंदिरों, ग्राम पंचायतों में इन दिनों श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से क्षेत्र भक्ति रस से सराबोर है। शुक्रवार को जौलचरा में कथा का हवन यज्ञ, भंडारे के साथ पारायण हुआ। उधर, लालूरी गांव में कथा के पांचवें दिन व्यास स्वामी रमेश दास ने भगवान के विभिन्न स्वरूपों का वर्णन किया गया। पिछले एक हफ्ते से जौलचरा में चल रहे श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुक्रवार को हवन यज्ञ भंडारे के साथ पारायण हुआ। व्यास स्वामी हरि शरण दास ने कथा के महात्म्य को विस्तार से बताया। लालूरी में कथा के पांचवें दिन सुबह पूजा- पाठ के साथ दोपहर बाद हुई कथा के बीच- बीच में भजनों के साथ मां के जयकारों से क्षेत्र भक्ति रस धारा में सराबोर रहा। कथा के मुख्य यजमान चंद्रा दत्त पांडेय जबकि जौलचरा में मिश्रा परिवार व्यवस्था में जुटा हुआ है।