रुद्रप्रयाग-द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट खोलने की धार्मिक प्रक्रियाएं 20 मई से शुरू होंगी। आराध्य की भोगमूर्तियों को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भगृह से सभामंडप में विराजमान किया जाएगा। इस मौके पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आराध्य को सीमित संख्या में श्रद्धालु छाबड़ी (नए अनाज का भोग) भी लगाएंगे। बाबा की डोली 22 मई को धाम प्रस्थान करेगी और 24 को कपाटोद्घाटन होगा।