चमोली-नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने अपनी गश्ती टीमों को अलर्ट कर दिया है। पार्क की ओर से तीन गश्ती दलों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों के लिए रवाना कर दिया है। एक जून को नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क और फूलों की घाटी को पर्यटकों के लिए खोला जाना था, लेकिन कोरोना के कारण दोनों राष्ट्रीय उद्यान बंद पड़े हैं, जिससे यहां वन्य जीवों की तस्करी की आशंका बनी हुई है।