DevBhoomi Insider Desk • Mon, 18 Apr 2022 11:01 am IST
खेल
फुटबाल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला पौड़ी के नाम
पौड़ी: पाबौ ब्लाक में आयोजित दो दिवसीय मैत्री फुटबाल चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने बखूबी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला पौड़ी मास्टर्स फुटबाल क्लब के नाम रहा। पौड़ी की टीम ने यूके मास्टर्स एफसी देहरादून को 3-2 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। उत्तराखंड फुटबाल मास्टर्स एसोशिएशन के तत्वाधान में पाबौ ब्लाक के जीआईसी सीकू के खेल मैदान में आयोजित किया गया। मैच में पौड़ी मास्टर्स फुटबाल क्लब की टीम से पहला गोल रविंद्र रावत ने दागा। जवाब में यूके मास्टर्स एफसी देहरादून की टीम से मुकेश नेगी ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया। मैच में पौड़ी टीम सरेंद्र रावत तथा प्रवीन नेगी ने गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। पौड़ी मास्टर्स फुटबाल क्लब ने यूके मास्टर्स एफसी देहरादून को 3-2 से पराजित कर दो दिवसीय मैत्री फुटबाल चैंपियनशिप अपने नाम की।