Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Jul 2022 4:07 pm IST


48 घंटे बाद भी चंपावत की लापता किशोरी का सुराग नहीं


चंपावत ( टनकपुर ):  48 घंटे बीत जाने के बावजूद घर से लापता हुई किशोरी का पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच में जुटी है। परिजनों ने पुलिस से जल्द ही किशोरी को खोजने की अपील की है।बीते शनिवार को बंगाली कॉलोनी निवासी एक किशोरी अपने परिजनों को बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। काफी खोजबीन करने के बावजूद जब किशोरी घर नहीं पहुंची, तो उसके पिता ने वार्ड तीन के युवक पर शक करते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरु कर दी है। युवक पर बहला-फुसलाकर युवती को गायब किए जाने का आरोप परिजनों ने लगाया है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि किशोरी की तलाश लगातार जारी है। बीते शाम एसपी देवेंद्र पींचा ने टनकपुर पहुंच मामले में बैठक कर जल्द किशोरी को तलाशने के निर्देश दिए हैं।