Read in App


• Sat, 27 Mar 2021 3:23 pm IST


स्पेस साइंस में कॅरिअर


स्पेस टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी के लगभग हर हिस्से को प्रभावित करती है, चाहे वह मौसम की भविष्यवाणी हो, सैटेलाइट टीवी हो या फिर ग्लोबल कम्युनिकेशन या सेटेलाइट नेविगेशन। स्पेस इंडस्ट्री में कॅरिअर इनमें से किसी भी क्षेत्र में हो सकता है। यह क्षेत्र उन लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाता है, जिनके पास इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल इंजीनियरिंग, आईटी और सॉफ्टवेयर सिस्टम्स, फिजिक्स, मैथेमेटिक्स, स्पेस साइंस या एरोस्पेस इंजीनियरिंग से जुड़ी डिग्रियां हैं।
-एस्ट्रोनॉमी ब्रह्मांड का वैज्ञानिक अध्ययन है, खासतौर पर आकाशीय पिंडों की गति, स्थिति, आकार, संरचना और व्यवहार का।
-स्पेस इंडस्ट्री में प्रवेश के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के साथ बारहवीं उत्तीर्ण होना पहला कदम है।
-स्पेस साइंटिस्ट विश्वविद्यालयों में फैकल्टी के रूप में काम कर सकते हैं, रिसर्च कर सकते हैं, पेपर प्रकाशित कर सकते हैं
-एस्ट्रोनॉट बनने के लिए आपमें फिटनेस के उच्चतम स्तर के साथ सही मेंटल एटीट्यूट होना जरूरी है।