Read in App


• Wed, 30 Jun 2021 9:11 am IST


बिना टीकाकरण के वापस लौटे सात गांव के ग्रामीण


पिथौरागढ़-सरकारी अस्पताल बड़ालू समेत ब्लॉक के सभी टीका केंद्रों में टीके समाप्त हो गए हैं। इस कारण मंगलवार को ग्रामीणों को बिना टीकाकरण के ही लौटना पड़ा। इससे ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नाराजगी रही।
मूनाकोट ब्लॉक के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) बड़ालू में मंगलवार सुबह आठ बजे से बगरतोली, बिसखोली, गौरीहाट, मजिरकांडा, भटेड़ी, मनकोट और वड्डा के लोग टीके लगाने के लिए आए थे।