बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और अभिनेता सैफ अली खान नए साल का जश्न मनाने के लिए फैमिली ट्रिप पर निकल गए हैं। वे स्विट्जरलैंड के गस्ताद है न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे। बता दें कि ये स्थान बॉलीवुड स्टार्स की पसंदीदा जगहों में से एक। बर्फ से ढके पहाड़ और वहां की खूबसूरती वादियां करीना को भी बेहद पसंद हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि उन्हें यहां आने के लिए 3 साल इंतजार करना पड़ा है। वे अपने छोटे बेटे जहांगीर अली खान के साथ पहली बार यहां आई हैं।
मालूम हो कि एक्ट्रेस ने 2012 में सैफ अली खान से शादी की थी, तब से वे लगभग हर साल गस्ताद आती रही हैं। इस साल भी वे अपनी फेवरेट डेस्टिनेशन पर अपने दोनों बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान उर्फ जेह के साथ पहुंच गई हैं। एक्ट्रेस बेबो को ये जगह कितनी पसंद है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले साल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ये बताया थे वे कि गस्ताद को कितना मिस कर रही हैं।