गजा कस्बे के घडिंयाल डांडा स्थित करीब एक करोड़ की लागत से नवनिर्मित घंटाकर्ण मंदिर का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को लोकार्पण किया। सीएम ने कहा देहरादून से टिहरी के बीच आठ हजार करोड़ की लागत से बनने वाली सुरंग के निर्माण की प्रधानमंत्री ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। कहा उत्तराखंड दिवस के 25 वर्ष पूरे होने तक उत्तराखंड देश का नंबर वन राज्य होगा।सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घंटाकर्ण मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और घंटाकर्ण भगवान से प्रदेश और जिले की सुख-समृद्धि की कामना की। सीएम, माता मंगला और भोले महाराज ने घंटाकर्ण धाम में ठाकुर भगत सिंह सजवाण की मूर्ति स्थल का भी भूमि पूजन किया। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने का कार्य में लगी है।