टिहरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा जिला कार्यालय में भाजपाइयों ने केक काटकर मिष्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सभी लोग उनके लंबी उम्र की कामना करते हैं। कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश ही नहीं अपितु उत्तराखंड भी विकास के पथ पर अग्रसर है। पीएम मोदी के जन्म दिवस पर विधायक किशोर ने टिहरी-उत्तरकाशी की जनता से आह्वान किया कि राज्य सभा सीट के लिए यहां के लोग दावा करें। आज तक यहां से कोई भी व्यक्ति राज्यसभा में नहीं गया है। प्रधानमंत्री को गंगा से प्रेम हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने कहा कि पीएम मोदी के जन्म दिवस पर देश व प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, जाखणीधार प्रमुख सुनीता, उर्मिला, विजय कठैत, गोविंद रावत सहित दर्जनों शामिल रहे।