उत्तरकाशी : भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने चमोली के हेलंग में हुई घटना की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को पार्टी के जिला सचिव महावीर प्रसाद भट्ट ने इस संबंध में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।ज्ञापन में सीपीआई के जिला सचिव महावीर प्रसाद भट्ट ने कहा कि चमोली के हेलंग जोशीमठ में 15 जुलाई को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने घास ले जाती हुई महिलाओं के साथ अभद्रता की जो कि राज्य के ग्रामीणों के जल जंगल जमीन के अधिकारों का हनन है।उन्होंने घटना की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए भू-कानून लागू करने, भू-माफियाओं पर रोक लगाने, तांबाखाणी में डंप कूड़े को अन्यत्र स्थानांतरित कर कूड़े का निस्तारण करने, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं व भोजन माताओं को प्रतिमाह 21 हजार वेतन देने, साथ ही सरकारी कर्मचारी घोषित करने एवं रिक्त पदों पर बेरोजगारों को नियुक्ति देने की मांग उठाई।