DevBhoomi Insider Desk • Tue, 1 Mar 2022 6:10 pm IST
राजनीति
टीएमसी में मचा घमासान
तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व के लिए मंगलवार को उस वक्त शर्मिंदगी की स्थिति पैदा हो गई जब पार्टी के लोकसभा सांसद सौगत रॉय ने पश्चिम बंगाल में निकाय चुनाव के दौरान व्यापक हिंसा की आलोचना की और कहा कि इसे टाला जाना चाहिए क्योंकि यह लोगों के बीच एक गलत संदेश देता है। रविवार को पश्चिम बंगाल में 107 नगर पालिकाओं के चुनाव के दौरान हिंसा के मामले सामने आए। सौगत रॉय ने एक टीवी समाचार चैनल से कहा कि हिंसा की घटनाओं से बचना चाहिए था क्योंकि इससे जनता में गलत संदेश जाता है। जो हो रहा है वह अच्छा नहीं है। अगर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, तो लोगों का हम पर से विश्वास उठ जाएगा। उन्होंने पिछले साल कोलकाता नगर निगम चुनाव से पहले यह कहकर हड़कंप मचा दिया था कि पार्टी इस दौरान हिंसा के इस्तेमाल को स्वीकार नहीं करेगी क्योंकि टीएमसी को 2018 के पंचायत चुनाव के दौरान इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी थी।वहीं यह पूछे जाने पर कि नगर निकाय चुनाव के दौरान हुई हिंसा का मुख्य कारण क्या है, रॉय ने कहा कि हम टीएमसी द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर जीतेंगे, हिंसा का सहारा लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। शायद सत्ता की लालसा या कोई अन्य कारण है, मुझे नहीं पता। मुझे नहीं पता कि हिंसा के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का संदेश जमीनी स्तर तक पहुंचा या नहीं। रॉय ने कहा कि उन्हें इस बार के निकाय चुनाव के दौरान पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा हिंसा के प्रति जीरो टॉलरेंस के किसी भी संदेश के बारे में पता नहीं है।