ऐसे कई बड़े घोटाले आज भी ऐसे हैं,
जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्हीं में से एक पीएनबी घोटाला है। इस घोटाले के
मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। पीएनबी घोटाले के लिए
डोमिनिका की पुलिस ने 2021 में चोकसी के खिलाफ अवैध रुप से दाखिल होने का मामला
दर्ज किया था। जिसे अब डोमिनिका की सरकार ने वापस ले लिया है।
दरअसल, डोमिनिका की सरकार ने इस केस
को इसलिए वापस ले लिया है क्योंकि चोकसी सरकार के सामने ये साबित करने में कामयाब
हो गया कि उसे किडनैप किया गया था। और चोकसी ने यह साबित कर दिया कि उसे उसकी इच्छा के खिलाफ एंटीगुआ और बारबुडा से किडनैप
किया गया था।