Read in App


• Mon, 16 Sep 2024 1:47 pm IST

अपराध

जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर सैन्यकर्मी से 11 लाख की ठगी


नैनीताल : हल्द्वानी आरटीओ रोड निवासी प्रॉपर्टी डीलर ने बागेश्वर निवासी सैन्यकर्मी से जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर 11 लाख रुपये ठग लिए। कुमाऊं कमिश्नर के आदेश पर मुखानी पुलिस ने आरोपी प्रॉपर्टी डीलर आनंद सिंह डसीला के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में पपोली बागेश्वर निवासी हिमांशु पपोला ने बताया कि वह चार कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात हैं। फरवरी 2023 में प्रॉपर्टी डीलर आनंद सिंह डसीला ने उन्हें आरटीओ रोड स्थित देवभूमि कॉलोनी में 1250 स्क्वयर फीट का प्लॉट दिखाया। बयाने के तौर पर उसे दो लाख 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद अलग-अलग किश्तों में शेष आठ लाख 50 हजार रुपये और भुगतान किया।पुलिस को दी तहरीर में पपोली बागेश्वर निवासी हिमांशु पपोला ने बताया कि वह चार कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात हैं। फरवरी 2023 में प्रॉपर्टी डीलर आनंद सिंह डसीला ने उन्हें आरटीओ रोड स्थित देवभूमि कॉलोनी में 1250 स्क्वयर फीट का प्लॉट दिखाया। बयाने के तौर पर उसे दो लाख 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद अलग-अलग किश्तों में शेष आठ लाख 50 हजार रुपये और भुगतान किया।12 अगस्त 2023 तक रजिस्ट्री का वादा आरोपी ने किया। छुट्टी न मिलने की वजह से सैन्यकर्मी तय तारीख पर हल्द्वानी नहीं पहुंच सका। अक्तूबर 2023 में छुट्टी पर आने के बाद भी आरोपी ने दो बार बागेश्वर से बुलाया लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई। सैन्यकर्मी ने इसकी शिकायत कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से की। कमिश्नर रावत ने मुखानी पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।