Read in App


• Sat, 30 Sep 2023 4:04 pm IST


चम्पावत एसओजी प्रभारी खड़ायत फिक्की अवॉर्ड से सम्मानित


चम्पावत। चम्पावत के एसओजी प्रभारी सुरेंद्र सिंह खड़ायत को फिक्की अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के लिए उन्हें भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ ने सम्मानित किया गया है।उन्हें फेडरेशन ऑफ इंडिया चेंबर कॉमर्श एंड इंडस्ट्री ने तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए खड़ायत को नई दिल्ली में समानित किया गया। साथ ही उन्हें मेडल, स्मृति चिन्ह् व प्रशस्ति दिया गया। यह सम्मान उत्तराखण्ड पुलिस में इससे पूर्व केवल चार राजपत्रित अधिकारिंयो को ही दिया गया है। खड़ायत प्रदेश में तेज तर्रार पुलिस अफसर के लिए जाने जाते हैं। एसपी देवेंद्र पींचा के अलावा सीओ वीसी पंत, अविनाश वर्मा, विवेक कुटियाल, कोतवाल योगेश उपाध्याय, एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण समेत अन्य लोगों ने खड़ायत की उपलब्धि पर खुशी जताई है।