अल्मोड़ा। जिले से काफी संख्या में लोग दर्शनों को कैंची धाम जाते हैं लेकिन बसों में सीट नहीं मिलने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कैंची धाम के लिए नई बस सेवा शुरू करने की मांग की है।अल्मोड़ा-हल्द्वानी रूट पर स्थित कैंची धाम के लिए जिला मुख्यालय से स्पेशल बस सेवा नहीं है। नगर के ढूंगाधारा निवासी दीपक सिंह ने कहा कि कैंची धाम के लिए स्पेशल बस संचालित की जानी चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिल सके।