Read in App


• Thu, 22 Apr 2021 12:37 pm IST


जंगल और आबादी को बचाएगा बाढ़ सुरक्षा ढांचा


नैनीताल-गौला की बाढ़ से जंगल और आबादी वाले इलाके को बचाने के लिए बड़े स्तर पर बाढ़ सुरक्षा ढांचा (रिवर ट्रेनिंग) बनाने की तैयारी है। कुमाऊं में गौला के बाद नंधौर, शारदा नदियों में भी रिवर ट्रेनिंग से जुड़े कार्य की योजना है। गौला नदी बरसात के समय कई इलाकों में कटाव करती रही है। इससे जंगल और आबादी वाले इलाके दोनों में खतरा रहता है। ऐसे में वन विभाग ने बचाव के लिए रिवर ट्रेनिंग के तहत बाढ़ सुरक्षा स्ट्रक्चर (ढांचा) बनाने का फैसला किया है।