पिथौरागढ़। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को पता चला कि पिथौरागढ़ में अधिकतर लैब एक ही चिकित्सक के नाम से पंजीकृत हैं। टीम को किसी भी लैब में पंजीकृत चिकित्सक भी नहीं मिले।
को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मदन बोनाल के नेतृत्व में पिथौरागढ़ नगर स्थित 15 लैब का निरीक्षण किया। डॉ. मदन बोनाल ने बताया कि कि निरीक्षण के दौरान एक लैब बंद पाई गई। सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी का कहना है कि अधिकतर लैब डॉ. केएस महर के नाम से पंजीकृत हैं और वह किसी भी लैब में नहीं पाए गए। सभी प्राइवेट लैब को अपनी- अपनी लैब के चिकित्सक के साथ किए गए अनुबंध की प्रति और लैब में पंजीकृत डॉक्टर के बैठने का सही समय सीएमओ कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।