Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Jul 2022 9:00 am IST


बेसिक में अंतरजनपदीय तबादले का रास्ता खुला, 90 रिक्त पदों पर दूसरे जिलों से दून आ सकेंगे शिक्षक


प्रदेश में बेसिक शिक्षा के तहत अंतरजनपदीय तबादलों का रास्ता खुल गया है। इसके बाद देहरादून जिले में प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त चल रहे 90 प्रधानाध्यापकों के पदों को भरा जा सकेगा। इस संबंध में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।



बुधवार को महानिदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा देहरादून की ओर से जिले में प्रधानाध्यापक के 90 पदों के रिक्त होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस क्रम में आरटीई के मानकों को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों की आवश्यकता के अनुसार अंतर्जनपदीय तबादला आदेश जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में अब रिक्त पदों को अन्य जनपदों से तबादला होकर आए शिक्षकों से भरा जा सकेगा।