Read in App


• Wed, 12 May 2021 2:58 pm IST


कोरोना कर्फ्यू का दिख रहा धर्म नगरी में पूरा असर बंद पड़े बाजार, सड़के भी खाली


हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में कोरोना कर्फ्यू का काफी असर दिखाई दे रहा है मंगलवार को धर्म नगरी के सारे बाजार 10:00 बजे के बाद पूरी तरह बंद नजर आए सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा 11 मई से 18 मई तक पूरी तरह कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है जिसका असर पूरी तरह देखने को मिल रहा है.

10:00 बजे के बाद पुलिस भी सड़कों पर उतर कर दुकान है खोलने वालों पर शिकंजा कस रही हैं मंगलवार को जगह-जगह पुलिसकर्मी लोगों को जागरूक करते नजर आए कई जगह चालान भी किए गए पुलिस का लोगों से आग्रह है कि अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकले एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।
बहादराबाद पुलिस ने 10 बाइक सीज कर दिए हैं यह सभी बाइक ऐसे लोगों के हैं जो लॉक डाउन का उल्लंघन कर अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे थे।