Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Apr 2023 11:18 am IST


लक्सर पुलिस ने दो तस्कर किए गिरफ्तार, 6 कछुए बरामद



 पुलिस ने खानपुर थाना क्षेत्र स्थित गोवर्धनपुर गांव से दो वन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी वन तस्करों के नाम अरुण और दीपक हैं. दोनों ही आरोपी पथरी थाना क्षेत्र स्थित धनपुरा गांव की सपेरा बस्ती के निवासी हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने संरक्षित प्रजाति के जलीय जीव बरामद किए हैं.तस्करों के पास से कछुए बरामद: गौरतलब है कि गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान अपनी टीम के साथ गोवर्धनपुर गांव के पास चेकिंग कर रहे थे. तभी दो बाइक सवार वहां आए. पुलिस को देखकर दोनों सकपका गए और भागने का प्रयास करने लगे. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को पकड़ लिया. सख्ती से पूछताछ करने और दोनों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 6 जिंदा कछुए भी बरामद किए हैं.
खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उनके के कब्जे से 6 जिंदा कछुए भी बरामद हुए हैं. संबंधित धाराओं में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.