Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 10 Sep 2023 4:42 pm IST


हल्द्वानी में 15 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


हल्द्वानीः काठगोदाम पुलिस ने स्मैक तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने उधम सिंह नगर के किच्छा के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से स्मैक और तमंचा बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. बरामद स्मैक की कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं, पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि काठगोदाम पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम रोड पर बिना हेलमेट बाइक सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक पुलिस को देख भागने लगे. जिस पर पुलिस का शक गहरा गया और पीछा कर दोनों युवकों को रोक लिया. जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 115 ग्राम स्मैक और एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ.पूछताछ में आरोपियों ने अपना नामशावेज उर्फ समीर पुत्र असलम और सलीम पुत्र दुलाजान बताया. दोनों आरोपी किच्छा के कसाई मोहल्ला के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्मैक को वो दरउ निवासी फरमूद से खरीदी थी. जिसे वो उंचे दामों में बेचने के लिए बनभूलपुरा और हल्द्वानी ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस के हाथ आ गए.