देहरादून। हरिद्वार में जल्द ही यूनिटी मॉल खुलेगा। शहरी विकास एवं आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इससे संबंधित प्रस्ताव अनुमोदित कर दिया है। 164 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला यह यूनिटी मॉल अनेकता में एकता का संदेश देगा। इसमें देश के सभी राज्यों की एक-एक दुकान रहेगी।
अग्रवाल ने कहा कि यूनिटी मॉल खुलने से हरिद्वार आने वाले श्रद्धालु व पर्यटक देश के किसी भी राज्य का प्रसिद्ध हस्तशिल्प, कपड़े समेत अन्य सामग्री की खरीदारी एक ही छत के नीचे कर सकेंगे।
मंत्री अग्रवाल ने बताया कि हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर ज्वालापुर में यूनिटी मॉल का निर्माण करेगा। इसके लिए रानीपुर के पास भूमि चिह्नित कर ली गई है। डीपीआर से लेकर डिजाइन तक फाइनल हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मॉल में देश के विभिन्न हिस्सों के पारंपरिक वस्त्र, हस्तशिल्प समेत अन्य उत्पाद एक ही जगह मिलेंगे।