Read in App


• Thu, 17 Jun 2021 5:43 pm IST


देवाल-खेता रोड़ पर जगह जगह मलवा आने से आवाजाही में दिक्कत


चमोली-रात्रि में मूसलाधार बारिश से देवाल खेता मोटर में विभिन्न स्थानों मे मलबा आ जाने से सड़क पर वाहनों की आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में तमाम सड़कों में मलबा जलभराव से जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे बन हुए हैं। सड़कों की हालात दयनीय व सोचनीय बनी है।