रानीखेत (अल्मोड़ा) : रानीखेत नगर की यातायात व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है। यहां दुकानदार दुकानों के आगे सड़क तक सामान फैला देते हैं जिस कारण दिन में कई बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। अब पुलिस, कैंट और प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। रानीखेत नगर में बाईपास व्यवस्था नहीं है। मुख्य बाजार में आए दिन जाम लगता है। दुकानदार दुकानों के आगे सड़क तक सामान फैला देते हैं।
रानीखेत नगर के मुख्य बाजार को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए कवायद शुरू हो गई है। मंगलवार को छावनी परिषद और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बाजार का जायजा लिया। कई दुकानदार सामान दुकानों के आगे तक बढ़ाकर बैठे थे। उन्हें जल्द सामान समेटने की चेतावनी दी गई। कई दुकानदारों ने अपने काउंटर तक दुकानों से आगे सड़क पर फैलाए हुए थे। उन्हें चेतावनी दी गई। मुख्य बाजार में मानक से कहीं अधिक सड़क तक दुकान फैला दिए जाने से यातायात प्रभावित होने लगा है।